दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. न्यूनतम मजदूरी में वेतन बढ़ोतरी पर दिल्ली की श्रमिक यूनियन के लोग केजरीवाल को धन्यवाद करने पहुंचे थे. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि हमने लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
बताया ऐतिहासिक फैसला
न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोत्तरी के फैसले पर केजरीवाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्केल पर इतनी परसेंटेज बढ़ाई गई है क्योंकि ये अडानी अम्बानी की नहीं गरीब मजदूर की सरकार है. केजरीवाल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अंबानी की जेब में थी जबकि अदानी की जेब में मोदी सरकार है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मैंने पढ़ा कि पिछले 3 साल में अडानी तिगुने अमीर हो गए हैं.
'हमारी सरकार गरीबों की सरकार'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पैसा बढ़ेगा तो गरीब अनाज खरीदेगा, साइकिल खरीदेगा, अडानी की जेब में पैसा जाएगा तो अडानी अपनी बीवी को हेलीकॉप्टर देगा.
पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी अब अडानी की बहुत चमचई हो गई अब जनता की करो.