आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां दंगे कराती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा खतरा सांप्रदायिकता को बताया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'देश के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा खतरा सांप्रदायिकता है. लोग पैसा कमाने के लिए पार्टी से जुड़ते हैं. सत्ता में आने वाली पार्टी पांच साल तक आम जनता का पैसा लूटती है. और चुनाव आने से पहले दंगा करा देती है, जिससे पूरा ध्यान दंगे पर चला जाए.'
केजरीवाल ने कहा, 'सिख अलग हो जाते हैं, मुसलमान अलग और हिंदू अलग हो जाते हैं. बीजेपी ने हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया और न ही कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कुछ किया. दोनों पार्टियां बस वोटबैंक की राजनीति करती हैं.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब साफ दिखाई दे रहा है कि केजरीवाल लोकसभा चुनाव की लड़ाई में जुट चुके हैं.