दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर यह दावा किया कि सीबीआई को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वो विपक्षी पार्टिर्यों के नेताओं को निशाना बनाएं. केजरीवाल का कहना है कि यह जानकारी उन्हें एक सीबीआई अधिकारी ने दी है.
A CBI officer told me yest that CBI has been asked to target all opp parties n finish those who don't fall in line https://t.co/CU5FoTtPq5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2015
गौरतलब है कि सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के ऑफिस पर छापा मारकर जांच के लिए कुछ जरूरी कागजात साथ ले गई. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई छापेमारी कर मुख्यमंत्री की फाइलों को जब्त करना चाहती है.
जेटली की फाइल ढूंढ़ रहे हैं पीएम मोदी
यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार और सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी मिलकर उन्हें परेशान करना चाहते हैं ओर डराना चाहते हैं. केजरीवाल ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, 'सीबीआई आज मेरे दफ्तर में कौन सी फाइलें ढूंढ रही है, मैं आपको बताता हूं. ये कोई भ्रष्टाचार की फाइल नहीं ढूंढ़ रहे. ये जो फाइलें ढूंढ़ रहे हैं वो DDCA की हैं. वो अरुण जेटली को बचाना चाहते हैं.
इसके बाद केजरीवाल ने बुधवार को ट्विटर पर एक लिस्ट साझा की. जिसमें उनके दफ्तर से लिए गए दस्तावेजों के बारे में खुलासा किया गया है. लिस्ट के हिसाब से सात महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके कार्यालय से सीबीआई ने लिए हैं. जिनके उनके छापे से कोई ताल्लुक नहीं था.
Docs seized from my office.No relation to allegations being probed. Item 7 -file movement register of last one month pic.twitter.com/r2JGLzti1O
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2015