महिला दिवस से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए ऑडियो मैसेज भेजा है. केजरीवाल ने ऑडियो में अपनी सफलता के पीछे की महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जिस मुकाम पर हूं, उसमें दो महिलाओं का विशेष योगदान है.
केजरीवाल ने कहा कि जब मैं पागलों की तरह भ्रष्ट व्यवस्थाओं के खिलाफ लड़ रहा था, तब मेरी पत्नी और मां ने मेरा घर चलाते हुए मेरा साथ दिया. केजरीवाल ने दिल्ली के पुरुषों के नाम संदेश देते हुए कहा कि महिलाएं सारे रिश्ते कितनी आसानी से निभा लेती है, चाहे वो मां का रिश्ता हो या बेटी. बहू या पत्नी. महिलाएं सारी जिम्मेदारियां निभा लेती हैं और उफ्फ तक नहीं करती हैं.
केजरीवाल ने कहा कि मैं महिलाओं की सहशीलता को सलाम करता हूं. पुरुष समाज को अभी उनसे बहुत कुछ सीखना है. कुछ पुरुष महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हैं और उनके चरित्र का मूल्याकन पहनावे से करते हैं. उल्टी सीधी बातें करते हैं. उनको छेड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जो पुरुष, महिलाओं की इज्जत घर के बाहर नहीं करते हैं वो घर पर भी महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते. दिल्ली को महिलाओं के लिए शहर को ऐसा बनाएं जहां सभी महिलाएं खुशी से रह सकें.
सुनें, केजरीवाल का महिलाओं के नाम ऑडियो संदेश