scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार ने दोबारा पास किया केंद्र का लौटाया विधायकों की सैलरी बढ़ाने का बिल

केंद्र सरकार की ओर से वापस किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट ने बुधवार को विधायकों के वेतन बढ़ाने से जुड़े बिल को पास कर दिया. बीते साल दिल्ली विधानसभा में वेतन वृद्धि के इस बिल को पास किए जाने के बाद केंद्र सरकार के पास भेजा गया था.

Advertisement
X
दिल्ली सरकार ने नहीं अपनाई थी उचित प्रक्रिया
दिल्ली सरकार ने नहीं अपनाई थी उचित प्रक्रिया

Advertisement

केंद्र सरकार की ओर से वापस किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट ने बुधवार को विधायकों के वेतन बढ़ाने से जुड़े बिल को पास कर दिया. बीते साल दिल्ली विधानसभा में वेतन वृद्धि के इस बिल को पास किए जाने के बाद केंद्र सरकार के पास भेजा गया था. तब इसे वापस कर दिया गया था.

दिल्ली सरकार ने नहीं अपनाई थी उचित प्रक्रिया
बिल वापस करते हुए केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि इसके लिए दिल्ली सरकार ने जरूरी वैधानिक कार्यवाही पूरी नहीं की थी. केंद्र ने उपराज्यपाल के पास इस बिल को वापस करते हुए कहा था कि केजरीवाल सरकार पहले इसे सही प्रक्रिया अपनाकर पास करे.

विधायकों का वेतन तीन गुणा बढ़ेगा
इसके बाद केजरीवाल कैबिनेट ने इसे दोबारा पास किया है. इस बिल के जरिए दिल्ली के विधायकों का वेतन तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव है. बीते साल दिल्ली सरकार ने 18 बिल पासकर केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा था.

Advertisement
Advertisement