scorecardresearch
 

दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन बने सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने पर खाली हुआ था पद

9 मार्च को सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने दिल्ली सरकार में बतौर मंत्री शपथ ली. इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन पद छोड़ दिया था. केजरीवाल सरकार ने आतिशी को छह विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं सौरभ भारद्वाज के पास 7 विभाग रहेंगे.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (File Photo)
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (File Photo)

दिल्ली सरकार ने सोमनाथ भारती को जल बोर्ड का नया वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी, लेकिन सिसोदिया के जेल जाने के बाद उनके मंत्री बनने से यह पद खाली हुआ था. 9 मार्च को सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने दिल्ली सरकार में बतौर मंत्री शपथ ली. इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन पद छोड़ दिया था.

Advertisement

बता दें कि  दिल्ली शराब घोटाला मामले में पिछले महीने 26 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत ने मिलने के तुरंत बाद मनीष सिसोदिया और उनके साथ सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफे दे दिया था. इसके बाद विधायक राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत को नए मंत्रियों की नियुक्ति तक दोनों मंत्रियों के उनके विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उधर, सिसोदिया और जैन के इस्तीफों के बाद केजरीवाल की कैबिनेट में चार मंत्री रह गए थे. ऐसे में सौरभ और आतिशी को मंत्री बनाने की सिफारिश की गई थी.

केजरीवाल सरकार ने आतिशी को छह विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म विभाग सौंपे गए हैं. वहीं सौरभ भारद्वाज के पास 7 विभाग रहेंगे. उन्हें हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विसे और इंडस्ट्री विभाग सौंपे गए हैं.

Advertisement

विवादों में रह चुके हैं सोमनाथ भारती

गौरतलब है कि 2013 में सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने उनके घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमनाथ हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे थे. सोमनाथ दिल्ली के मालवीय नगर सीट से विधायक चुने गए थे. चुनाव जीतने के बाद सोमनाथ को कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिली थी. 2014 में भारती को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके अलावा, भारती पर एम्स में कर्मचारियों से मारपीट का भी आरोप लगा था. इसके अलावा उन्हें यूपी में विवादित बयान देने के चलते गिरफ्तार भी किया गया था.

Advertisement
Advertisement