दिल्ली सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने को लेकर नई कमिटी का गठन किया है. शनिवार को इस कमिटी को एक कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद पास भी कर दिया गया. फ़िलहाल ये फाइल सोमवार को दिल्ली के नए एलजी अनिल बैजल को अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर हुई कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. केजरीवाल ने न्यूनतम मजदूरी से जुड़ी कमिटी के बारे जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, पिछले साल एक कमिटी बनाई गई थी, जिसकी 5 मीटिंग हुई थी. इसे मार्किट का सर्वे करने के बाद कैबिनेट ने पास किया था. फाइल एलजी नजीब जंग को भेजी गई, लेकिन पुराने एलजी ने यह कहकर फाइल पास करने से मना कर दिया था कि ये कमिटी उनकी इजाजत के बिना बनी है.'
केजरीवाल ने इसके साथ ही बताया कि फ़िलहाल न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने को लेकर नई कमिटी बनाई है, जिसे सोमवार को नए एलजी के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा. इसमें अनस्किल्ड कैटेगिरी में पहले 9,724 रुपये मिलते थे, उसे बढ़ाकर 13, 350 रुपये किया जा रहा है. वहीं सेमीस्किल्ड कैटेगिरी को 10,764 रुपये से बढ़ाकर 14, 698 रुपये, तथा स्किल्ड कैटेगिरी के लिए न्यूनतम वेतन 11, 830 रुपये से बढ़ाकर 16, 182 रुपये किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नई कमिटी के सर्वे के बाद अब जो न्यूनतम मजदूरी है, उसमें 600 से 700 रुपये का फर्क़ है, क्योंकि तब खाने के दाम बहुत कम थे.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वह न्यूनतम मजदूरी के मामले को लेकर जल्द ही एलजी अनिल बैजल से मुलाक़ात भी करेंगे, ताकि मजदूरों को होली का तोहफा मिल सके.
जाहिर है दिल्ली में नगर निगम चुनाव करीब है. ऐसे में आम आदमी पार्टी सरकार चाहती है कि न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का प्रस्ताव एलजी जल्द से जल्द पास कर दें.