पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आने की राहत भरी खबर के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अपने बजट में कई अहम सुविधाओं पर वैट बढ़ाने वाली केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल में भी वैट बढ़ा दिया है, इससे आम आदमी की जेब और ढीली होगी. बढ़ी हुई कीमतें बुधवार आधी रात से लागू होंगी.
ईरान पर लगा बैन हटने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट होगी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों की ख्वाहिशों पर पहले ही रोड़ा अटका दिया है. सरकार ने पेट्रोल कीमतों में वैट सीमा 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी है. जबकि डीजल की कीमतों में 12.5 फीसदी से बढ़ाकर 16 फीसदी कर दिया गया है.
कांग्रेस-BJP ने किया विरोध
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि 526 करोड़ रुपये पब्लिसिटी में खर्च करने के तुरंत बाद केजरीवाल सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वैट बढ़ा दिया है.
To meet 526cr publicity budget-
AAP increases VAT 4% on Diesel and 5% on Petrol-
Soon after Budget?
#FailedGovernance pic.twitter.com/2C7tJIKgNu
— Ajay Maken (@ajaymaken) July 15, 2015
वहीं, दिल्ली बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने विज्ञापन पर जो 526 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, उसकी भरपाई के लिए वैट बढ़ाकर आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा रही है.Patrol & Diesel rates r increased in Delhi today, Arvind Kejriwal putting burden on public for compensating his 526 cr advertisement budget.
— BJP Delhi (@BJPDelhiState) July 15, 2015
वैट बढ़ाए जाने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 2.78 रुपये और डीजल 1.83 रुपये महंगा हो जाएगा. यानी अब पेट्रोल 69.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 52.07 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अब तक केंद्र सरकार की ओर से तेल कीमतें बढ़ाए जाने पर विरोध कर रही थी, लेकिन अचानक राज्य में मूल्य वृद्धि करके केजरीवाल सरकार ने आम आदमी को जबरदस्त झटका दिया है.