scorecardresearch
 

दलितों के हितों को नजरअंदाज कर रही है केजरीवाल सरकार: स्वराज इंडिया

दिल्ली सरकार को योजना आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक कुल बजट का इतना ही हिस्सा दलितों पर खर्च करना था. लेकिन स्वराज इंडिया की मानें तो केजरीवाल सरकार ने साल 2015-16 में कुल बजट का महज 2.95 फीसदी ही शेड्यूल कास्ट सब-प्लान के तहत खर्च किया.

Advertisement
X
स्वराज इंडिया ने केजरीवाल सरकार पर लगाया दलितों की अनदेखी का आरोप
स्वराज इंडिया ने केजरीवाल सरकार पर लगाया दलितों की अनदेखी का आरोप

Advertisement

योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया ने आम आदमी पार्टी पर दलितों के हितों को लेकर दोहरे रवैये का आरोप लगाया है. पार्टी का आरोप है कि जो आम आदमी पार्टी पंजाब में दलित को डिप्टी-सीएम बनाने की बात करती है वो दिल्ली में दलितों के विकास को नजरअंदाज कर रही है.

दलितों पर खर्च नहीं किया फंड
दिल्ली की आबादी का 16.7 फीसदी हिस्सा दलितों का है. लिहाजा दिल्ली सरकार को योजना आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक कुल बजट का इतना ही हिस्सा दलितों पर खर्च करना था. लेकिन स्वराज इंडिया की मानें तो केजरीवाल सरकार ने साल 2015-16 में कुल बजट का महज 2.95 फीसदी ही शेड्यूल कास्ट सब-प्लान के तहत खर्च किया.

स्वराज इंडिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब में दलितों को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि दिल्ली में दलितों को लेकर केजरीवाल सरकार की उदासीनता का खुलासा किया जाए.

Advertisement
Advertisement