दिल्ली सरकार रविवार को बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बार की छूट योजना शुरू करेगी. इस छूट योजना के तहत बिजली चोरी, कथित बढ़े हुए बिजली बिल, दुरुपयोग चार्ज और अन्य समस्याओं संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा.
आगामी 30 सितंबर तक मान्य इस योजना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्वी विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क में शुरू करेंगे. यह इलाका उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के अंतर्गत आता है.
उपभोक्ताओं को होगा फायदा
इस योजना के तहत जेजे क्लस्टर के उपभोक्ताओं से उस समय के लिए, जिसमें उन्होंने बिजली का बकाया बिल भुगतान नहीं किया, उसके लिए केवल 250 रुपए महीने चार्ज किया जाएगा और इस बकाया राशि को वे छह से अधिक किश्तों में भुगतान कर सकते हैं.
सरकार ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ताओं पर देर से भुगतान करने का जो अतिरिक्त चार्ज लगाया जाता है, वह उनसे नहीं लिया जाएगा.
- इनपुट भाषा