scorecardresearch
 

नए साल पर दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, मोहल्ला क्लीनिक में 450 तरह के टेस्ट होंगे मुफ्त

नए साल पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. मोहल्ला क्लीनिक में अब 450 तरह के टेस्ट फ्री कर दिए गए हैं. ये सुविधाएं नए साल यानी 1 जनवरी से लागू हो जाएंगी. इससे पहले भी मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह के टेस्ट मुफ्त थे, जिसमें 238 टेस्ट और बढ़ा दिए गए हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (File Photo)
अरविंद केजरीवाल (File Photo)

दिल्ली की केजरीवाल सरकार नए साल पर दिल्ली वासियों को तोहफा देने जा रही है. 1 जनवरी से दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक पर 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में होंगे. इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी नागरिकों को मिलेगा. फिलहाल 212 तरह के टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक पर अब भी मुफ्त में होते हैं.

Advertisement

सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले 212 टेस्ट में 238 टेस्ट और बढ़ाकर अब 450 मेडिकल टेस्ट फ्री कर दिए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना हमारा मिशन है. चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो हम ये सुविधा लोंगो तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि हेल्थकेयर महंगा हो गया है. बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा पाते हैं. सरकार के इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी.

बता दें कि दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल महिला मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था भी है. यहां गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़ी सभी तरह की दवाइयां, टेस्ट और अल्ट्रासाउंड मुफ्त किया जाता है. ये क्लीनिक पूरी तरह से महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है.

Advertisement

महिला मोहल्ला क्लीनिक में सबसे पहले वेटिंग एरिया होता है, जहां महिलाओं के बैठने की व्यवस्था है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एंट्री करनी होती है और इसके बगल में डॉक्टर का रूम होता है. डॉक्टर के रूम के सामने ही मेडिसिन डेस्क मौजूद रहती है.

महिलाओं को ये स्पेशल सुविधाएं

> गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़े सभी तरह के टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और दवाइयां फ्री.

12 साल से कम उम्र के बच्चों का भी टेस्ट और दवाइयां फ्री.

सभी महिलाओं का रिकॉर्ड डिजिटल रखा जाता है.

महिला मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से एयर कंडीशंड होता है.

महिला मोहल्ला क्लीनिक में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

महिला मोहल्ला क्लीनिक में पूरा स्टाफ महिलाओं का ही रहता है.

महिलाएं अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में भी डॉक्टर से चर्चा कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement