दिल्ली के वित्त और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को विधानसभा में दिल्ली का बजट किया. सिसोदिया ने बताया कि साल 2015-16 के लिए 41129 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. हालांकि इस बजट में मनोरंजन टैक्स को दाेगुना कर दिया गया है, जबकि शिक्षा के लिए 9836 करोड़ का प्रस्ताव है.
04:45 PM 1690 करोड़ रुपये दिल्ली के बिजली-पानी के लिए.
04:46 PM 34, 661 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य.
04:47 PM 1084 करोड़ DTC के घाटे के लिए.
04:48 PM 325 करोड़ केंद्रीय करों की हिस्सेदारी से जुटाएंगे.
04:49 PM स्वराज निधि का प्रस्ताव, स्वराज फंड के लिए 253 करोड़ रुपये.
04:50 PM जनता जब काम से संतुष्ट होगी और हां कहेगी, तभी ठेकेदार की पेमेंट की जाएगी.
04:51 PM इस साल स्वराज निधि के तहत 11 विधानसभा क्षेत्रों को मिलेंगे 20-20 करोड़ रुपये.
04:52 PM रख-रखाव और निर्माण कार्यों के लिए DUDA नाम की एजेंसी बनाई जाएगी.
04:53 PM DUDA नाम की नई डेवलपमेंट एजेंसी बनाई जाएगी.
04:54 PM ई-डिस्ट्रिक सर्विस शुरू करेंगे.
04:55 PM स्मार्ट सिटी, स्मार्ट गवर्नेंस की शुरुआत की जा रही है.
04:56 PM डिजिटल सिग्नेचर से जारी किए जाएंगे प्रमाण पत्र.
04:57 PM दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेजों में फ्री वाई-फाई मिलेगा.
04:58 PM दिल्ली के गांवों में भी फ्री वाई-फाई मिलेगा.
04:59 PM फ्री वाई-फाई के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट.
05:01 PM शिक्षा बजट 106 फीसदी बढ़ाया गया.
05:03 PM दो साल में दिल्ली को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य.
05:04 PM शिक्षा पर खर्च व्यय नहीं निवेश है.
05:05 PM शिक्षा पर बजट बढ़ाना गंभीर फैसला.
05:06 PM एक साल में 50 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाकर दिखाएंगे.
05:07 PM सरकार 20 हजार नए शिक्षकों की भर्ती करेगी.
05:08 PM दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों के हरेक क्लासरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे.
05:09 PM 236 नए स्कूलों बनाने पर काम शुरू.
05:10 PM मनमानी करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर लगाम कसने के लिए कानून में संसोधन किया जा रहा है.
05:11 PM स्कूल के पार्क स्थानीय बच्चों के लिए खोलेंगे.
05:12 PM स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएंगे.
05:13 PM तीन नई ITI और आठ पॉलिटेक्नीक खोलेंगे.
05:14 PM हर प्रोफेशनल कोर्स में 100-100 सीटें बढ़ाएंगे.
05:15 PM सिंगापुर सरकार के साथ मिलकर स्किल सेंटर बनाएंगे.
05:16 PM 12वीं के बाद हर स्टूडेंट को स्किल डेवलपमेंट का सर्टिफिकेट भी मिलना चाहिए.
05:16 PM स्किल डेवलपमेंट के लिए 310 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.
05:17 PM स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 4,787 करोड़ रुपये का बजट.
05:18 PM स्वास्थ्य के बजट में 45 फीसदी की बढ़ोतरी.
05:19 PM अगले ढाई साल में 10 हजार बेड बढ़ाए जाएंगे.
05:20 PM एक हजार मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए जाएंगे, जिनमें से 500 क्लिनिक इसी साल शुरू किए जाएंगे.
05:21 PM मोहल्ला क्लिनिकों के लिए 125 करोड़ का बजट.
05:22 PM अस्पतालों में ऑनलाइन बुक कराए जा सकेंगे बेड.
05:23 PM मुफ्त डायलिसिस के लिए 35 नए यूनिट जोड़ी जाएंगी.
05:24 PM खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए मॉर्डन लैब बनाई जा रही हैं.
05:25 PM पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी ऑनलाइन की जाएगी.
05:26 PM सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा.
05:27 PM एक ही टिकट से मेट्रो, बस और ऑटो में सफर का प्रस्ताव.
05:28 PM परिवहन क्षेत्र के लिए 5085 करोड़ का बजट.
05:29 PM 10 हजार नई बसें लेने पर विचार किया जा रहा है.
05:30 PM सिग्नेचर ब्रिज को जून 2016 तक खोल दिया जाएगा.
05:31 PM रोहिणी और नरेला में नए बस टर्मिनल बनाए जाएंगे.
05:31 PM ई रिक्शा को बढ़ावा दिया जाएगा.
05:32 PM सभी टैक्सी और ऑटो रिक्शा में कैमरे लगाए जाएंगे.
05:33 PM हर गरीब बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा.
05:34 PM लड़कियों को एजुकेशन लोन 1 फीसदी कम की दर से मिलेगा.
05:35 PM कामकाजी महिलाओं के लिए 6 नए हॉस्टल बनाए जाएंगे.
05:36 PM नए वृद्धाश्रम बनाने का प्रस्ताव.
05:37 PM शहीद के परिजनों के लिए 1 करोड़ की सहायता राशि देने का प्रस्ताव.
05:38 PM फसल नष्ट होने पर किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मदद का प्रस्ताव.
05:39 PM पेंशन और सामाजिक क्षेत्र के लिए 927 करोड़ का बजट.
05:40 PM झुग्गी बस्तियों में क्रेच बनाए जाएंगे.
05:41 PM आंगनबाड़ी वर्करों को ज्यादा भुगतान किया जाएगा.
05:43 PM हमने राशन की चोरी रोकी.
05:45 PM दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी का फायदा मिला.
05:47 PM 800 अवैध कॉलोनी के लोग टैंकर का पानी पीने पर मजबूर. अगले तीन सालों में हम इन कॉलोनियों तक पानी की पाइपलाइन पहुंचाएंगे.
05:49 PM पीने के साफ पानी की मांग पूरी करेंगे.
दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार
सिसोदिया ने बताया कि टैक्स की वसूली बढ़ी है. इस साल 26604 करोड़ रुपए की कर वसूली हुई. दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी. 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें दिल्ली में लागू होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'टैक्स आय में से दिल्ली को सिर्फ 325 करोड़ रुपये मिलते हैं. दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार होता है. जबकि केंद्र को दिल्ली से 1.3 लाख करोड़ का टैक्स मिलता है. '
पहला स्वराज बजट
सिसोदिया ने इसे देश का पहला स्वराज बजट बताते हुए कहा, 'ये बजट स्वराज लाने की दिशा में पहला कदम है. स्वराज की परिकल्पना बहुत बड़ी है.' उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'बजट के लिए दिल्ली में घूम-घूमकर सभाएं की. बजट पर 1500 से ज्यादा सुझाव मिले. हम दिल्ली को वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर बनाएंगे. दिल्ली का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएंगे.'