scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल ने 'AAP' की बागडोर थमाई संजय सिंह को, खुद संभालेंगे सरकार!

आम आदमी पार्टी (आप)  के सदस्य संजय सिंह ने इन खबरों का खंडन किया है कि उन्हें पार्टी का संयोजक बना दिया गया है. संजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'साथियों , कुछ न्यूज़ चैनलों द्वारा मुझे आम आदमी पार्टी का संयोजक बनाये जाने की खबर चलायी जा रही है , जो की पूर्ण रूप से गलत है !मैं ऐसी किसी भी प्रकार की खबर का खण्डन करता हूं !आपकासंजय सिंह'

Advertisement
X
संजय सिंह
संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप)  के सदस्य संजय सिंह ने इन खबरों का खंडन किया है कि उन्हें पार्टी का संयोजक बना दिया गया है. संजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'साथियों , कुछ न्यूज़ चैनलों द्वारा मुझे आम आदमी पार्टी का संयोजक बनाये जाने की खबर चलायी जा रही है , जो की पूर्ण रूप से गलत है ! मैं ऐसी किसी भी प्रकार की खबर का खण्डन करता हूं ! आपका संजय सिंह'

Advertisement

कौन हैं संजय सिंह?
संजय सिंह सामाजिक कार्यकर्ता हैं और आम आदमी पार्टी की कोर कमिटी के सदस्य भी हैं. संजय सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था और उन्होंने माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है. संजय सिंह ने 1998 में 'आजाद समाज सेवा समिति' नाम का सोशल ऑर्गेनाइजेशन शुरू किया. इसके अलावा अन्ना हजारे के एंटी करप्शन मूवमेंट में भी संजय सिंह शामिल थे. संजय सिंह ने अन्ना हजारे के अनशन वाले मंच से कहा था, 'सरकार कुछ भी कर सकती है लेकिन लोग आएंगे और अन्ना के आंदोलन से जुड़ेंगे.'

Advertisement
Advertisement