अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक 'तबीयत' भले ही बिगड़ती जा रही है. लेकिन उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है. केजरीवाल की बंगलुरु से इलाज की कुछ तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं. खबरों की मानें तो केजरीवाल का शुगर लेवल और खांसी दोनों कंट्रोल में आ रही हैं.
केजरीवाल बीते एक हफ्ते से बंगलुरु के जिस नेचुरोपैथी सेंटर में इलाज करा रहे हैं, वहां से इलाज की ये तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं. इन तस्वीरों में केजरीवाल कहीं योग की अलग अलग मुद्राओं में नजर आते हैं तो कहीं दिल्ली में अपनी पार्टी में मचे घमासान के झगड़े से दूर सुकून से अपना इलाज करा रहे हैं. नेचुरोपैथी सेंटर के शांत माहौल में केजरीवाल का ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में है और शुगर लेवल भी काफी हद तक नीचे गिरा है.
केजरीवाल जब दिल्ली से बंगलुरु गए थे, तब उनका शुगर 300 पर था, जो अब 180 पर आ गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त होकर केजरीवाल 15 मार्च को दिल्ली लौट आएंगे.