दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. समारोह में केजरीवाल ने अपने 20 मिनट के भाषण में शिक्षा और सेहत सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं.
केजरीवाल के भाषण की बड़ी बातें-
-दिल्ली ने आम आदमी पार्टी को चुनकर मिसाल कायम की.
- 2 साल में अनुभव कभी खट्टे रहे, कभी मीठे.
- 2 सालों में शिक्षा और स्वास्थ्य में बजट में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी.
- 2 सालों के दौरान सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारा गया.
- डोनेशन लेकर दाखिला देने वाला प्राइवेट स्कूलों को बंद करेगी सरकार.
-एम्स और सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों में पड़ती है सिफारिश की जरुरत.
-मोहल्ला क्लिनिक की पहल को सराहा गया.
-अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से पैसा बचाकर शिक्षा और स्वास्थ्य पर हो रहा खर्च.