भारत में भ्रष्टाचार की गतिविधियों पर नजर रखने वाली ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने इस साल मई में चिट्ठी पोस्ट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके प्रधान सचिव आईएएस अफसर राजेन्द्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों की जानकारी दी थी.
मेल टुडे को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल का वह पत्र हाथ लगा है जिसे केजरीवाल को भेजा गया था. इसकी कॉपी उपराज्यपाल नजीब जंग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और चीफ विजिलेंस कमीशन को भी भेजी गई थी.
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष शर्मा ने मेल टुडे को बताया कि 'राजेन्द्र कुमार के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत के बाद हमने मई के महीने में चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चेताया था. हालांकि हमें मुख्यमंत्री की ओर से इस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं मिला.'
वहीं चिट्ठी के बारे में सवाल पूछे जाने पर केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेन्द्र शर्मा ने इसपर कोई बयान देने से इंकार कर दिया.