जैसे-जैसे दिल्ली में एमसीडी चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में निगम जीतने के लिए सियासी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी ने पिछड़ा मोर्चा की बैठक बुलाई जिसमें विरोधियों को पछाड़ने के लिए आगे बढ़कर केजरीवाल सरकार पर तीखे हमले किये गए.
सुरों में पिछड़े मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पिरोने के बाद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुरूपिया है और जो अंगुलिमाल डाकू की तरह जनता को लूट रहे हैं.
स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं द्वारा गले में पहनाई गई मालाओं के प्रति उम्मीद जताते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एमसीडी चुनाव नतीजों के बाद भी उनके गले में जीत के तोहफे के रुप में यह मालाएं पड़ी रहेंगी.
जाहिर है सियासी दरवाजे पर दस्तक देते निगम चुनावों की सुगबुगाहट सभी पार्टियों को कार्यकर्ताओं और जनता के बीच पहुंचने पर मजबूर कर रही है. ये सियासी सुगबुगाहट तीखे हमलों और तल्ख बयानों के हमलावर रुख के साथ चुनावी सरगर्मी को तेजी दे रही है.
आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव दिल्ली बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि दिल्ली एमसीडी में बीजेपी का 10 सालों से कब्जा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की वजह से लड़ाई त्रिकोणीय होने वाली है. इसी के मद्देनजर दिल्ली बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए पहली बार दिल्ली में बीजेपी ने अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा का गठन किया है.