सेक्स सीडी वाले मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के नेता संदीप कुमार को लेकर स्वराज अभियान के प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. भूषण ने कहा कि जब ये दिख गया की किसी की बेईमानी छुपाई नहीं जा सकती. मीडिया को पता चल गया है तो संदीप कुमार को हटा दिया और कहते हैं कि देखो हमने फौरन कार्रवाई की है.
प्रशांत भूषण ने कहा कि हमने तो शुरू में ही कहा था की उम्मीदवारों के चयन से पहले लिस्ट वेबसाइट पर डालो ताकि उसके बारे में लोग अपनी राय दे सकें लेकिन ऐसा नहीं किया गया. तोमर के मामले में जानकारी पहले ही आ गयी थी. मैंने जांच के लिए कहा था लेकिन जांच कराई नहीं गई.
'उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता नहीं बरती गई'
प्रशांत भूषण ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल दूसरी पार्टी के नेताओं से और बदतर ही हैं. ईमानदारी का ढोंग करते हैं और उनमे पॉलिटिकल मेच्योरिटी भी नहीं है. अपने छुटभैया अंदाज में पॉलिटिक्स और पार्टी को चलाना
चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि संदीप कुमार के खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी लेकिन उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता नहीं बरती गई. मैंने पीएससी की मीटिंग में ये मुद्दा उठाया था.
केजरीवाल और उनके यारों ने तोड़ी लोगों की उम्मीदें
AAP के पूर्व नेता भूषण ने कहा कि आम आदमी पार्टी से लोगों में एक नई उम्मीद जगी थी कि एक अलग पार्टी बनी है. कुछ अलग करेगी लेकिन केजरीवाल और उनके लंगोटिया यारों ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर
दिया है. इस पार्टी का भविष्य अंधकार में है.