आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों पर हल्ला बोलते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि संसद की सफाई जरूरी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2014 का चुनाव आम चुनाव नहीं होगा, बल्कि एक आंदोलन होगा. इस बार एक भी भ्रष्टाचारी को संसद में नहीं पहुंचने देंगे.
केजरीवाल ने कहा, 'हमने एक महीने में भ्रष्टाचार कम किया. पार्टियां 65 साल में भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर पाई. हमारा मकसद देश से भ्रष्टाचार दूर करना है. लोकपाल आएगा तो बड़े लोग जेल में होंगे.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोकसभा का चुनाव एक आंदोलन है. देश में पैसे नहीं नीयत की कमी है. हमारा मकसद है कि संसद में एक भी भ्रष्ट नेता नहीं पहुंचे.'
केजरीवाल ने कई नेताओं, खासतौर पर कांग्रेस के मंत्रियों के नाम गिनाए और कहा कि भ्रष्टाचारी नेताओं को संसद नहीं पहुंचने देना है.
केजरीवाल ने गिनाए इन नेताओं के नाम...
राहुल गांधी, सुशील कुमार शिंदे, प्रफुल्ल पटेल, वीरप्पा मोइली, सलमान खुर्शीद, मुलायम सिंह यादव, श्री प्रकाश जयसवाल, जगन मोहन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, कपिल सिब्बल, शरद पवार, पी चिदंबरम, कणिमोड़ी, सुरेश कलमाड़ी, नवीन जिंदल, ए राजा, पवन कुमार बंसल, नितिन गडकरी, बीएस येदियुरप्पा, अनंत कुमार, कुमार स्वामी, अलागिरी, जीके वासन, मायावती, अनू टंडन, फारुख अब्दुल्ला.
15 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ सबसे पहले उम्मीदवार उतारेगी AAP
आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सबसे पहले यूपीए के 15 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. टीवी टुडे को मिली जानकारी के अनुसार 'आप' उम्मीदवारों की यह पहली सूची 7 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि पार्टी शुक्रवार को इसकी घोषणा करेगी.
गौरतलब है कि 2012 में जब अरविंद केजरीवाल टीम अन्ना के सदस्य थे तब उन्होंने यूपीए के 15 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ अभियान भी चलाया था, जिनमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का नाम भी शामिल है. यही नहीं तब टीम अन्ना ने भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जांच के लिए एसआईटी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन भी किया था.