scorecardresearch
 

BSES के CEO पर भड़के दिल्ली के CM केजरीवाल, कहा- रमजान में बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं

CEO को डांट लगाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पूरी टीम के साथ इलाके का दौरा किया. सूत्रों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक अरविंद केजरीवाल औचक निरीक्षण के लिए अलग-अलग इलाकों में जा सकते हैं.

Advertisement
X
CEO पर भड़कते हुए केजरीवाल का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया
CEO पर भड़कते हुए केजरीवाल का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया

Advertisement

रमजान पर्व के चलते दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंची. खास तौर से सहरी और इफ्तारी के वक्त बिजली कटौती से परेशान सीलमपुर विधानसभा की जनता ने विधायक के साथ अरविंद केजरीवाल से मंगलवार की सुबह मुलाकात की थी.

शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे केजरीवाल
मंगलवार की शाम 8 बजे के आसपास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिजली कटौती की शिकायत मिली. ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन और ऊर्जा सचिव सुकेश जैन की टीम लेकर अरविंद केजरीवाल मैन जाफराबाद रोड की उस गली नंबर 8 में गए जहां की जनता का आरोप था कि सहरी और इफ्तारी के वक्त बिजली काट दी जाती है.

सामने आया केजरीवाल का एक्सक्लूसिव वीडियो
इस दौरान BSES के CEO को अरविंद केजरीवाल ने इलाके में आने के लिए कहा. इसके बाद करीब 8 बजकर 50 मिनट पर, जनता के बीच CEO पर भड़कते हुए अरविंद केजरीवाल का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है.

Advertisement

जनता के बीच ही सीईओ पर भड़के केजरीवाल
वीडियो में अरविंद केजरीवाल, ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन, सीलमपुर से आप के विधायक, ऊर्जा सचिव सुकेश जैन के साथ BSES यमुना के CEO नजर आ रहे हैं. जबकि आसपास इलाके की जनता मौजूद है. वीडियो की शुरुआत में BSES यमुना के CEO कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केजरीवाल उन्हें टोककर अपनी सुनाने लगते हैं.

सहरी और इफ्तारी के टाइम प्रॉब्लम बर्दाश्त नहीं करेंगे
अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि आप कहते हो यहां केबल का फॉल्ट है, तो मुख्यमंत्री के आ जाने से ठीक कैसे हो जाती है? सहरी और इफ्तारी के टाइम पर प्रॉब्लम क्यों हो रही है, ये बर्दाश्त नहीं करेंगे हम. CEO ने कहा कि सर ये मेरे लिए भी सीरियस बात है, मैं इंवेस्टिगेट करूंगा और आपको रिपोर्ट दूंगा.

ट्रांसफार्मर के लिए जमीन खरीदने का वादा
इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि अब ये लाइट बिलकुल नहीं जानी चाहिए. ये आपको सुनिश्चित करना है और आपके ट्रांसफार्मर हम लगवाएंगे. इसके बाद उन्होंने सीलमपुर के विधायक से कहा कि हाजी साहब आप जमीन ढूंढो, नहीं होगी तो खरीद लेंगे. जहां-जहां ट्रांसफार्मर लगने हैं, वहां आप लोगों को बोलकर जमीन ढूंढिए.

अलग-अलग इलाकों में औचक निरीक्षण करेंगे केजरीवाल
CEO को डांट लगाने के बाद केजरीवाल ने पूरी टीम के साथ इलाके का दौरा किया. सूत्रों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक अरविंद केजरीवाल औचक निरीक्षण के लिए अलग-अलग इलाकों में जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement