scorecardresearch
 

केजरीवाल ने आम आदमी को बनाया खास, रिक्शेवाले से कराया अस्पताल का उद्घाटन

राजनीति में नए-नए प्रयोग करने वाले अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और प्रयोग किया. जिस काम को अब तक मंत्री और वीआईपी करते आए, वही काम अरविंद केजरीवाल ने एक आम आदमी से करवाया. एक आम रिक्शेवाले से केजरीवाल ने लोधी रोड इलाके में मैटरनिटी होम का उद्धाटन करवाया.

Advertisement
X
केजरीवाल और रिक्शा चालक विजय बाबा
केजरीवाल और रिक्शा चालक विजय बाबा

राजनीति में नए-नए प्रयोग करने वाले अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और प्रयोग किया. जिस काम को अब तक मंत्री और वीआईपी करते आए, वही काम अरविंद केजरीवाल ने एक आम आदमी से करवाया. एक आम रिक्शेवाले से केजरीवाल ने लोधी रोड इलाके में मैटरनिटी होम का उद्धाटन करवाया.

Advertisement

हालांकि इस मौके पर अरविंद केजरीवाल खुद भी मौजूद थे लेकिन फीता काटा रिक्शा चालक विजय बाबा ने. विजय बाबा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और पिछले काफी सालों से दिल्ली में रिक्शा चला कर गुजर-बसर कर रहे हैं. विजय बाबा पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं.

विजय बाबा की मानें तो उन्हें उस वक्त यकीन ही नहीं हुआ जब उनके पास अरविंद केजरीवाल का फोन आया कि उन्हे मैटरनिटी होम का उद्धाटन करना है. विजय बाबा के मुताबिक उनके लिए ये सब किसी सपने से कम नहीं था.

अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि उनकी पार्टी का मकसद शुरू से ही आम आदमी को आगे लाना रहा है और इसलिए उन्होने मैटरनिटी होम का उद्दाटन खुद ना कर के रिक्शावाले से करवाया. रिक्शाचालक विजय बाबा के मुताबिक उन्हें तो बिना मांगे इतनी इज्जत मिल गई और अब विजय बाबा की ख्वाहिश है कि अरविंद केजरीवाल अब देश के प्रधानमंत्री बनें.

Advertisement
Advertisement