पड़ोसी हरियाणा के साथ पानी का मुद्दा सुलझाने की कोशिश में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले महीने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे.
केजरीवाल ने बताया, 'मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जी को सूचित किया है कि मैं चंडीगढ़ आना चाहता हूं और उनके साथ दोपहर का भोजन करना पसंद करूंगा. मैं उनसे मिलने के लिए अप्रैल में अपने अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ की यात्रा करूंगा.'
उन्होंने दोनों राज्यों के बीच मुद्दों के हल होने पर विश्वास जताया. दोनों मुख्यमंत्री यहां हुई अपर युमना समीक्षा समिति की छठी बैठक में मिले थे.
इनपुट: भाषा