दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया घर अलॉट कर दिया गया है. उन्हें तिलक लेन पर 3 कमरे का एक फ्लैट दिया गया है जो कि 1650 स्क्वॉयर फीट का है.
इससे पहले उन्हें भगवान दास रोड पर फ्लैट मिला अलॉट किया गया था जिसे विरोध के बाद उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. भगवान दास रोड वाला फ्लैट 10 कमरों का था. दरअसल इस मकान में पांच-पांच कमरे के दो फ्लैट थे. दोनों फ्लैटों की दीवार को तोड़कर एक कर दिया गया था.
बताया जा रहा है कि केजरीवाल को आवंटित नए घर में पहले एक जज रहा करते थे. यह टाइप-VI फ्लैट है. पटियाला हाउस कोर्ट के नजदीक इस घर में तीन बेडरूम प्लस स्टडी रूम है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने केजरीवाल को ग्राउंड फ्लोर वाला फ्लैट (C-II/23) अलॉट किया है. C-II केटेगरी का ये फ्लैट आमतौर पर संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को अलॉट किया जाता है.