वायु प्रदूषण और यातायात नियंत्रित करने के लिए, दिल्ली सरकार ने द्वारका में 22 नवंबर को दूसरे कार मुक्त दिवस का आयोजन किया. आयोजन की अगुआई करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद 6 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर वायु प्रदूषण से बचाव का संदेश दिया.
केजरीवाल ने तीसरा कार फ्री डे 22 दिसंबर और चौथा कार फ्री डे 22 जनवरी को पूरी दिल्ली में मनाने की घोषणा की. केजरीवाल ने कहा 22 जनवरी वर्किंग डे है इसलिए वो खुद साइकिल चलाकर ऑफिस जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 22 जनवरी को पूरी दिल्ली में कार फ्री डे मनाने की अपील की.
22 Dec-Car free day in East Del.
22 Jan-lets all leave car 4 one day n go office on cycle or public transprt. I'll go 2 my office on cycle
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 22, 2015
आज दूसरे कार फ्री डे का आयोजन सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे चलेगा. कार फ्री डे का आयोजन द्वारका के मार्ग संख्या 202 पर 3-13 सेक्टर से 7-9 सेक्टर तक होगा.
आयोजन शुरू होने से पहले केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘22 नवंबर, रविवार, आठ बजे. कार फ्री डे. द्वारका खेल परिसर, सेक्टर 11 द्वारका. एकसाथ साइकिल लेकर आइए. मैं वहां मौजूद रहूंगा. अपनी साइकिल साथ लाना.’
8 am, 22 Nov, Sunday. Car free day. Dwarka sports complex, sec 11, Dwarka. Lets cycle together. I will be there. Apni cycle saath lana
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 20, 2015