scorecardresearch
 

दिल्ली में आज मनाया जा रहा है दूसरा कार फ्री डे, केजरीवाल ने चलाई साइकिल

वायु प्रदूषण और यातायात नियंत्रित करने के लिए, दिल्ली सरकार ने द्वारका में 22 नवंबर को दूसरे कार मुक्त दिवस का आयोजन किया. आयोजन की अगुआई करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद 6 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर वायु प्रदूषण से बचाव का संदेश दिया.

Advertisement
X

Advertisement

वायु प्रदूषण और यातायात नियंत्रित करने के लिए, दिल्ली सरकार ने द्वारका में 22 नवंबर को दूसरे कार मुक्त दिवस का आयोजन किया. आयोजन की अगुआई करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद 6 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर वायु प्रदूषण से बचाव का संदेश दिया.

केजरीवाल ने तीसरा कार फ्री डे 22 दिसंबर और चौथा कार फ्री डे 22 जनवरी को पूरी दिल्ली में मनाने की घोषणा की. केजरीवाल ने कहा 22 जनवरी वर्किंग डे है इसलिए वो खुद साइकिल चलाकर ऑफिस जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 22 जनवरी को पूरी दिल्ली में कार फ्री डे मनाने की अपील की.

आज दूसरे कार फ्री डे का आयोजन सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे चलेगा. कार फ्री डे का आयोजन द्वारका के मार्ग संख्या 202 पर 3-13 सेक्टर से 7-9 सेक्टर तक होगा.

Advertisement

आयोजन शुरू होने से पहले केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘22 नवंबर, रविवार, आठ बजे. कार फ्री डे. द्वारका खेल परिसर, सेक्टर 11 द्वारका. एकसाथ साइकिल लेकर आइए. मैं वहां मौजूद रहूंगा. अपनी साइकिल साथ लाना.’

Advertisement
Advertisement