scorecardresearch
 

'मोदी जीते तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे, अगले दो महीने में योगी को निपटाएंगे', BJP पर CM केजरीवाल का बड़ा हमला

तिहाड़ से रिहाई के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. उनके साथ भगवंत मान और संजय सिंह भी दिखे. हनुमान मंदिर के बाद केजरीवाल शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी पहुंचे.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से 10 मई को अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमानजी के आगे माथा टेका. यहां से निकलकर वह नजदीकी शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी पहुंचे. इसके बाद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंचे. पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गईं.

Advertisement

यहां पढ़ें Live Updates...

- केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक बेहद खतरनाक मिशन चला रखा है. इस मिशन का नाम है वन नेशन वन लीडर. इसके तहत वह देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. वह इसे दो स्तर पर चला रहे हैं, जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे और जितने बीजेपी के नेता हैं उन सबके निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म करते जाएंगे. विपक्ष के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, केजरीवाल को जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. ममता दीदी के कई मंत्रियों को जेल भेज दिया, स्टालिन के मंत्रियों को जेल भेज दिया. केरला के सीएम के पीछे पड़े हैं. अगर ये चुनाव जीत गए तो मुझसे एफिडेविट पर लिखवा लो, थोड़े दिन बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन, पिनराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे. इन्होंने बीजेपी का भी एक नेता नहीं छोड़ा. आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. जिस शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का चुनाव जीतकर इन्हें दिया, उसकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर, रमन सिंह की राजनीति भी खत्म कर दी. अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव जीत गए तो मुझसे लिखवा लो, अगले दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे. योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म कर उन्हें भी निपटा देंगे. यही 'तानाशाही' है. वन नेशन वन लीडर का मतलब है कि देश में एक ही नेता बचेगा. 

Advertisement

- सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं कि इस तानाशाही से मेरे देश को बचा लो. उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने मुझे 21 दिन दिए हैं. एक दिन में 24 घंटे हैं, मैं इस तानाशाही को रोकने के लिए पूरे देश में घूमूंगा. मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए कुर्बान है. 

- केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं. उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं हैं.

Advertisement

- केजरीवाल ने कहा कि आप (बीजेपी) कुछ काम न करो और आम आदमी पार्टी को कुचल दो ये जनतंत्र नहीं हैं. 75 साल में इस तरह किसी भी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना AAP को किया गया. पीएम मोदी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं, उन्होंने अपनी पार्टी में भ्रष्टाचारियों को शामिल कर लिया है. किसी को डिप्टी सीएन बना देते हैं औऱ मंत्री बना देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है तो हमसे सीखें. पंजाब के अंदर हमारे मंत्री ने पैसे मांगे, किसी को नहीं पता था. लेकिन हमने उसके खिलाफ एक्शन लिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्होंने मैसेज दिया कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं तो किसी को भी अरेस्ट कर सकता हूं.

- सीएम केजरीवाल ने कहा कि 50 दिन बाद आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. हमने आज हनुमानजी का आशीर्वाद लिया. फिर शिवमंदिर और शनि मंदिर गए. बजरंग बली की हमारी पार्टी के ऊपर बहुत कृपा है. उनकी वजह से ही मैं आप लोगों के बीच हूं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच आपके बीच आ जाऊंगा. उन्होंने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एक साल में हमारी पार्टी के चार टॉप के नेता जेल भेज दिए. जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं. वो हमें भी सब बताते हैं. 

Advertisement

- भगवंत मान ने कहा कि BJP का बुरा हाल है. क्योंकि केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं. 3 राउंड में मोदीजी को पता चल गया कि इस बार 400 पार नहीं, बल्कि बेड़ा पार भी नहीं हो रहा. 

- पार्टी मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. उनके साथ जो हुए वो पूरे देश ने देखा. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहा है. अरविंद केजरीवाल व्यक्ति नहीं, सोच का नाम है. उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी भी कहते हैं कि केजरीवाल के साथ गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब किसी नेता ने भ्रम पाला कि मैं लोकतंत्र से बड़ा हूं, तो लोगों ने उसका भ्रम तोड़ दिया है.

- अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. उनके साथ भगवंत मान, संजय सिंह भी हैं. थोड़ी देर बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

- AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने 'जय श्री राम' और 'जय बजरंग बली' के जयकारे लगाए.  उन्होंने कहा कि दिल्ली कह रही है कि जेल का जवाब वोट से देकर 'तानाशाही' खत्म करेंगे. बीजेपी अपनी हार देखकर बौखला गई है. अरविन्द केजरीवाल पर हमेशा बजरंग बली की कृपा रही है. षड़यंत्र करने वालों की मानसिक स्थिति ख़राब है. 

- अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कनॉट प्लेस स्थित शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर पहुंचे.

Advertisement



- आम आदमी पार्टी द्वारा कार्यालय के बाहर और अंदर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. 

- आम आदमी पार्टी के ऑफिस में समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. केजरीवाल के स्वागत के लिए मंच तैयार किया गया है. AAP नेताओं के साथ बैठने के लिए मंच पर कुर्सियां लगाई गई हैं.

- अरविंद केजरीवाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाहर निकल आए हैं.

- मंदिर में केजरीवाल के साथ भगवंत मान भी दिखाई दिए.

- केजरीवाल मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं.

- केजरीवाल जब हनुमान मंदिर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की.
 

जेल से रिहाई के बाद क्या कहा था केजरीवाल ने?


बता दें कि केजरीवाल कल यानी शुक्रवार को पूरे 50 दिन बाद जेल से बाहर आए थे. ईडी ने उन्हें 21 मार्च को अरेस्ट किया था. जेल से निकलते ही केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन (देश के) 140 करोड़ लोगों को साथ आना होगा. हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है. मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा… सबसे पहले, मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच हूं.

Advertisement

आज शाम को करेंगे रोड शो

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केजरीवालजी का जेल से निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है. कुछ बड़ा होने वाला है, हनुमानजी उनसे कोई बहुत बड़ा काम करवाएंगे. उन्होंने बताया कि केजरीवाल दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा आज शाम को 4 बजे लोकसभा चुनाव में पहली बार एक रोड शो करेंगे. साथ ही दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में केजरीवाल महरौली में रोड शो करेंगे, जिसमें आप के तमाम बड़े नेताओं के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान के भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम पूर्वी दिल्ली से AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोड शो करेंगे.

विपक्षी नेताओं ने किया अंतरिम जमानत का स्वागत 

विपक्षी नेताओं ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत का स्वागत करते हुए कहा कि 'लोकतंत्र बचाने की लड़ाई अब और तेज होगी. इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता के रूप में केजरीवाल का कद बढ़ने का संकेत देते हुए AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए पूरे देश में जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार शाम जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से बाहर आए, AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने 'जेल के ताले टूट गए, केजरीवालजी छूट गए' के नारे लगाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement