scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले, 10-10 करोड़ का है एक एमएलए

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल इस बात से हैरान हैं कि जहां एक-एक विधायक की बोली10-10 करोड़ रुपये लगती हो वहां कांग्रेस और बीजेपी उन्हें मुफ्त में समर्थन क्यों दे रही हैं. आमआदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाए या न बनाए, इस विषय पर जनता को लिखी गई चिट्ठी मेंकेजरीवाल ने यह सवाल उठाया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल इस बात से हैरान हैं कि जहां एक-एक विधायक की बोली 10-10 करोड़ रुपये लगती हो वहां कांग्रेस और बीजेपी उन्हें मुफ्त में समर्थन क्यों दे रही हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाए या न बनाए, इस विषय पर जनता को लिखी गई चिट्ठी में केजरीवाल ने यह सवाल उठाया है.

Advertisement

'क्या दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सरकार बनानी चाहिए, अरविंद केजरीवाल चाहते हैं आपका जवाब' शीर्षक वाली चिट्ठी में केजरीवाल लिखते हैं, 'हमने तो इन दोनों पार्टियों से समर्थन मांगा नहीं था. खुद ही समर्थन देने की बात कहने लगे और फ्री समर्थन देने लगे. हमने तो सुना था कि एक-एक एमएलए को खरीदने के लिए 10-10 करोड़ रु. लगते हैं.'

चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस ने तो उनके 18 सवालों के जवाब दे दिए लेकिन बीजेपी ने जवाब देना भी बेहतर नहीं समझा. केजरीवाल ने पत्र में तल्ख लहजे में कहा, 'कांग्रेस शातिर पार्टी है. जब इसका मन करेगा तो मुझे खांसी भी आने पर ये हमारी सरकार गिरा देंगे. जिस पार्टी ने पूरा देश लूट लिया हम उससे समर्थन लेकर सरकार कैसे बनाएं.

केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि अगले छह महीने या कम से कम लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस सरकार नहीं गिराएगी. सरकार बनाने के पक्ष और विपक्ष में दलीलों के साथ केजरीवाल ने यह पत्र जनता के बीच रख दिया है है और अब एसएमएस के जरिए राय मांग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement