scorecardresearch
 

सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली के 81 फीसदी लोग चाहते हैं फिर से लागू हो ऑड-इवन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-इवन पर बोलते हुए कहा कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसके लागू होने के पक्ष में हैं. सीएम ने कहा कि 81 फीसदी लोग इसके पक्ष में हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में 15 अप्रैल से फिर ऑड-इवन लागू होगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसके लागू होने के पक्ष में हैं. सीएम ने कहा कि 81 फीसदी लोग चाहते है कि ये फिर से लागू हो.

केजरीवाल ने बताया कि ऑड-इवन का दूसरा फेज 15 अप्रैल से शुरू होगा और ये 15 दिन के लिए लागू होगा. बच्चों के बोर्ड एग्जाम 12 अप्रैल को खत्म हो रहे हैं. एग्जाम के दौरान नियम नहीं रहेगा.

महिलाओं को छूट जारी रहेगी
छूट पर केजरीवाल ने कहा कि प्रक्रिया जारी है लेकिन महिलाओं को मिली छूट जारी रहेगी. पिछली बार भी महिलाओं पर ये नियम लागू नहीं हुआ था. सीएम ने साथ ही कहा कि ज्यादातर लोग चाहते है कि वीआईपी लोगों पर भी ये लागू हो.

Advertisement

बढ़ाई जाएगी बसों की संख्या
इस बार 5500 प्राइवेट बसों को लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया, 'मई तक 1000 बसें आएंगी जबकि दिसंबर तक 3000 बसें और आ जाएंगी. साथ ही एलिवेटेड बीआरटी कॉरिडोर बनाने की योजना है. जिसपर सिर्फ बसें चलेंगी.' नियम के लिए सरकार इस बार स्कूल बसों को नहीं ले रही है.

ज्यादातर ने कहा हो लागू
केजरीवाल ने कहा, '276 मोहल्ला सभा में से 275 ने कहा की ऑड-इवन फिर से लागू होना चाहिए. हमारे पास 9574 ई-मेल आईं जिसमें से 81 फीसदी लोगों ने कहा कि लागू होना चाहिए. विश्वास नगर में लोगों ने कहा की नहीं होना चाहिए.' मुख्‍यमंत्री ने बताया कि जब लोगों से पूछा गया कि ऑड-इवन को इस बार कितने दिनों के लिए लागू किया जाए तो 63 प्रतिशत ने कहा कि हमेशा के लिए लागू किया जाए.

नहीं खरीदेंगे दूसरी कार
केजरीवाल के मुताबिक, 23 हजार में से 1800 लोगों ने कहा कि वे दूसरी कार खरीदेगें जबकि 21 हजार ने कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement