दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि राज्य की सुरक्षा भगवान भरोसे है और पुलिस तो मंत्रियों तक की नहीं सुनती है. केजरीवाल ने मालवीय नगर के एसएचओ और एसीपी के अलावा सागरपुर एसएचओ को सस्पेंड करने के लिए भी कहा और साथ ही चेतावनी भी दी.
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस मंत्रियों तक की नहीं सुनती है. अगर मंत्रियों के साथ पुलिस ऐसा करती है तो सवाल उठता है कि क्या दिल्ली सुरक्षित है. दिल्ली की सुरक्षा तो भगवान भरोसे है. परसों जो रेप हुआ, दिल्ली पुलिस कॉम्प्रोमाइजिंग है और अगर पुलिस की जवाबदेही तय नहीं की गई तो अपराध कम नहीं होंगे. हम दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चेतावनी देते हैं कि इन मामलों में शामिल सभी पुलिसवालों को सस्पेंड किया जाए. अगर इन्हें सस्पेंड नहीं किया जाता तो सरकार और दिल्ली की जनता दोनों ही चुप बैठने वाली नहीं है. मालवीय नगर के एसएचओ और एसीपी के अलावा सागरपुर एसएचओ को सस्पेंड किया जाए.'
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस कहती है कि मंत्री हस्तक्षेप करते हैं, क्या दिल्ली पुलिस का काम ड्रग रैकेट चलाने वालों, सेक्स रैकेट चलाने वालों और बलात्कारियों को पकड़ना नहीं है? मैं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात करूंगा, आज वो छुट्टी पर हैं.'
क्या हुआ सोमनाथ भारती के साथ...
कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा, 'कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि कुछ इलाकों में ड्रग रैकेट चलाए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस को हमने बताया तो उसने सहयोग नहीं किया. हमने जब जोर दिया तो एसएचओ अपने सभी पुलिसवालों के साथ हमें भगवान भरोसे छोड़कर चले गए. हमने कई आला अधिकारियों को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.'
क्या हुआ राखी बिड़ला के साथ...
राखी बिड़ला ने बताया, 'सागरपुर की लड़की नेहा अपनी शिकायत लेकर मेरे पास आई थी. उसका केस कोई नहीं सुन रहा था और निराशा में आत्महत्या तक करने की बात कर रही थी. कल मुझे किसी ने फोन किया कि नेहा ने खुद को आग लगा ली है. जब मैं अस्पताल में उससे मिलने गई तो उसने बताया कि मैंने खुद को आग नहीं लगाई, मेरे ससुर ने मुझपर तेल छिड़का और मेरी सास और जेठानी ने आग लगाई. उसने मुझे बताया कि पुलिस कोई ऐक्शन नहीं ले रही है. डॉक्टर ने बताया कि नेहा 45 फीसदी जल चुकी है. पुलिस एक बार बयान ले गई थी जब नेहा की हालत ठीक नहीं थी, लेकिन उसके बाद कई बार बोलने के बाद भी बयान लेने नहीं आई. पुलिस मुझे घटनास्थल पर जाने से रोकती रही.'