scorecardresearch
 

वाटर टैंकर घोटाला: केजरीवाल ने कहा- मोदी जी, आपकी FIR का स्वागत है, CBI और ACB से नहीं डरते

केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, आपने वाड्रा के खिलाफ FIR नहीं की, सोनिया के खिलाफ FIR नहीं की, किसी घोटाले में FIR नहीं की. जिनका जिक्र कर कर के आप PM बने?

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली में हुए 400 करोड़ रुपये के वाटर टैंकर घोटाले में एसीबी ने पू्र्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर जमकर हमला किया.

केजरीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, आपने वाड्रा के खिलाफ FIR नहीं की, सोनिया के खिलाफ FIR नहीं की, किसी घोटाले में FIR नहीं की. जिनका जिक्र कर कर के आप PM बने? सारी जांच एजेंसी आपके अंडर में हैं. सीबीआई, पुलिस और एसीबी सबको आपने मेरे पीछे छोड़ रखा है. मुझ पर सीबीआई रेड की. कुछ नहीं मिला. अब आपकी एफआईआर का स्वागत है.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है आपने स्वीकार किया कि आपकी लड़ाई सीधे मुझसे है.

Advertisement

एक और ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, हम आपकी CBI, ACB बगैरह से नहीं डरते.

केजरीवाल पर फाइल दबाने का आरोप
केजरीवाल पर जांच रिपोर्ट की फाइल दबाने का आरोप है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल के खि‍लाफ शि‍कायत की थी. दूसरी शिकायत दिल्ली सरकार की ओर से शीला दीक्षित के खिलाफ की गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद गुप्ता ने कहा, 'यह हमारी नैतिक जीत है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कामयाबी मिली है.'

जल्द की जाएगी पूछताछ
एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि प्रेवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी जांच के दायरे में आएंगे, उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
Advertisement