एमसीडी का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी भंग करके ताजा चुनाव कराने की सलाह दी है. एमसीडी के सभी निगमों के करीब 1.5 लाख कर्मचारी बुधवार से तीन दिनों की हड़ताल पर हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'एक संगठन का मैनेजनेंट, जो कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे सकती, उसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. एमसीडी को भंग किया जाए और नए चुनाव कराए जाएं.'
Management of an organization, which can't pay salaries to employees, doesn't hv rt to continue. MCD shud be dissolved. Hold fresh elections
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2016
सरकार का कहना है कि उसने एमसीडी को पूरी राशि का भुगतान कर दिया है, जबकि एमसीडी का कहना है कि दिल्ली सरकार की ओर से जितना पैसा दिया गया है वह नाकाफी है. बहरहाल, सरकार और एमसीडी की इस तनातनी में राजधानी की सड़कों पर कूड़े का ढेर लग गया है . कर्मचारियों को बीते 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है और सफाईकर्मी तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने साधा निशाना
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'आप एक पाप वाली पार्टी और भारत के लोग जल्द ही उन्हें देंगे श्राप.'
Aap is a party of paap and the people of India will soon give them shraap. Then they will go to their baap
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 28, 2016