दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नई मुहिम शुरू की है. माई दिल्ली स्टोरी नाम की इस मुहिम में केजरीवाल लोगों से दिल्ली से जुड़े खूबसूरत ट्वीट्स करने को आमंत्रित किया है. इस मुहिम में सबसे अच्छी पंक्तियां लिखने वाले लोगों की ट्वीट्स को शहर के फ्लाईओवरों पर लगाया जाएगा. इसके लिए आपको #MyDelhiStory लिखकर अपना ट्वीट करना होगा.
केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों को दिल्ली पर केंद्रित ट्वीटस करने को कहा है. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा आप दिल्ली से जुड़ी अपनी फेवरेट कहानी ट्वीट करते रहें. दिल्ली के लोगों, भोजन, संस्कृति और इतिहास से जुड़े शानदार ट्वीट्स.
Keep tweeting your favourite story about Delhi: The people, food, art, culture and history at #MyDilliStory! pic.twitter.com/7ExIITWeyn
— Aam Aadmi Party- AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2015
केजरीवाल ने लोगों को दिल्ली से जुड़े ट्वीट्स करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन कई लोगों ने इस मौके पर केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट्स किए. केजरीवाल के फ्री वाईफाई के नारे का भी खूब मजाक उड़ाया गया. यह मुहिम 5 से लेकर 25 सितंबर तक चलेगी. सबसे बेहतरीन 40 ट्वीट्स को दिल्ली के अगल-अलग फ्लाईओवरों पर दर्ज किया जाएगा.
#MyDilliStory "free WiFi" provided by @ArvindKejriwal is so good that we get signal in Modi's Gujarat too
— khaleesi (@HappyHigh01) September 5, 2015
दिल्ली मेट्रो की भीड़ पर...
किया उनसे इजहार मोहब्बत का,
कि आपके दिल में रहने का शौक है,
लेकिन उन्होंने धक्का दिया और कहा
हटो, अगला स्टेशन राजीव चौक है।
#MyDilliStory
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) September 5, 2015
दिल्ली की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं लोग...
@delhiiloveyou Where else would I find such diversity, culture and art? When I'm away, I am known to carry #Delhi in my heart! #MyDilliStory
— Navya Jain (@wolviefan) September 5, 2015