scorecardresearch
 

100 दिन में हमने मोदी सरकार के एक साल से ज्यादा काम किया: CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बुराड़ी में 'ऑटो संवाद' रैली की. केजरीवाल ने रैली में केंद्र सरकार, उपराज्यपाल नजीब जंग समेत कार्यकारी मुख्य सचिव शकुंतला गैमलिन पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बुराड़ी में 'ऑटो संवाद' रैली की. केजरीवाल ने रैली में केंद्र सरकार, उपराज्यपाल नजीब जंग समेत कार्यकारी मुख्य सचिव शकुंतला गैमलिन पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शंकुलता गैमलीन की बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'गैमलीन 11 हजार करोड़ की फाइल लेकर आईं थीं, लेकिन हमारे मंत्री ने फाइल क्लीयर नहीं की. अगर साइन कर देते तो सारा लोन अमाउंट दिल्ली सरकार को भरना पड़ता.'

उपराज्यपाल जंग पर केजरीवाल का निशाना

केजरीवाल और नजीब जंग के बीच का मतभेद ऑटो रैली के दौरान भी दिखा. केजरीवाल ने कहा कि अगर सारे जरूरी फैसले उपराज्यपाल को ही करने हैं, तो चुनी हुई सरकार का क्या मतलब रह जाता है. उपराज्यपाल सिर्फ आदेश दिए जा रहे हैं.

'हथौड़ा है केजरीवाल'
केजरीवाल ने कहा, 'मोदी सरकार जो एक साल में नहीं कर पाई, वो हमने एक साल में कर दिया.' केजरीवाल ने कहा, 'हम 67 सीट जीतकर आए हैं. बीजेपी हमें रोकने कीशिश कर रही है. 49 दिनों में हमें इस्तीफा देना पड़ा. सबने कहा केजरीवाल भगौड़ा है लेकिन जनता ने कहा केजरीवाल हथौड़ा है.'

Advertisement

'भ्रष्टाचार कम हुआ'
केजरीवाल ने कहा, 'भ्रष्टाचार 70 से 80 फीसदी तक कम हुआ है. मेरी बेटी बिना अपनी पहचान बताए रिश्वत देकर लाइसेंस बनवाने गई थी. रिश्वत की पेशकश करने पर उसे अधिकारी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.'

'ऑटो वालों का शुक्रिया'
केजरीवाल ने रैली में ऑटो वालों का शुक्रिया करते हुए कहा, 'चुनाव में जीतने के बाद ये पहली मुलाकात है. दिल्ली जीत में ऑटो वालों का आधा हाथ है. ऑटो वाले हमारे पोस्टर लगाती थी और पुलिस वाले उसे मारते थे. लेकिन तब बीजेपी की सरकार थी. ऑटो में बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसे लगाने के बाद आपको कोई रोक नहीं सकता. किराये के निर्धारण के लिए कमेटी का निर्धारण किया है, जो उसका मूल्यांकन करेगी.'

Advertisement
Advertisement