दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में जाकर गिड़गिड़ाने से बेहतर है हम मेक इंडिया करें. फिर निवेशक खुद आकर हमारे सामने गिड़गिड़ाएंगे. हम देश को बनाएं. हम देश को बना लेंगे तो निवेशक खुद आ जाएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के लोग दुनिया में सबसे इंटेलीजेंट हैं. हम अपने लोगों में इन्वेस्ट करें तो पूरी दुनिया की कंपनियां आकर गिड़गिड़ाएंगी. मुझे नहीं लगता कि इस तरह दुनियाभर में घूम-घूमकर गिड़गिड़ाने से कोई निवेश करेगा.
इससे पहले केजरीवाल ने तीन ट्वीट भी कर यही बात कही. उन्होंने लिखा कि यदि हम मेक इंडिया करें तो मेक इन इंडिया अपने आप हो जाएगा. मेक इंडिया से मेरा मतलब यह है कि हम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दें, अच्छी शिक्षा दें, निष्पक्ष न्याय व्यवस्था दें, बिजली, पानी, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करें. लोग हमारे सबसे अच्छे असेट हैं. लोगों में निवेश करें तो दुनिया खुद हमारे पीछे चलेगी.
Yest, I said- "Make in India" wud automatically happen if we first "Make India". Many friends asking me what I mean by "Make India"(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2015
Pro-people power policy of AAP govt is a step towards Make India. All doubts on power front have evaporated in front of honest governance
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2015
केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार की जनोन्मुखी नीतियां मेक इंडिया की दिशा में ही एक कदम है. ईमानदार सरकार में बिजली के सारे शिकवे दूर कर दिए गए.
Mr.Kejriwal is probably suffering from obsessive compulsive disorder-Meenakshi Lekhi,BJP on CM Kejriwal's tweets pic.twitter.com/rRmSquqfLz
— ANI (@ANI_news) September 27, 2015