दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉरपोरेट जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि अब उसे उन बड़े लोगों को निशाना बनाना चाहिए जिन्हें बजट संबंधी गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर लीक होने से फायदा होता.
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस को जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए बधाई. पूछताछ के दौरान पुलिस को उन बड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए जिन्हें जानकारी लीक होने से फायदा होता.
केजरीवाल का ट्वीटः
Compliments del police 4 bursting espionage rkt. During interogations, police shud try to reach top people, who wud benefit from leaked info
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 21, 2015
पार्टी का अकसर दिल्ली पुलिस से टकराव होता रहा है. मुख्यमंत्री के तौर पर पिछले कार्यकाल में केजरीवाल ने तीन अलग अलग मामलों में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेल भवन के समक्ष धरना दिया था. तीन मामलों में से एक मामला एक विदेशी महिला से कथित बलात्कार का था.
इनपुट भाषा से