दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार बीजेपी के पीएम पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. केजरीवाल ने मोदी से गैस की कीमतों पर अपना रुख साफ करने के लिए कहा है. केजरीवाल ने कहा कि ऐसी ही एक चिट्ठी वो शनिवार को राहुल गांधी को भी लिखेंगे.
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा- 'गैस कीमतों पर आप अपना रुख साफ करिए. आप प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और देश का आम आदमी आपसे ये जानना चाहता है. आप बताएं कि मुकेश अंबानी को किस दर पर आप गैस देंगे?'
केजरीवाल ने बीजेपी, कांग्रेस और मुकेश अंबानी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, 'यूपीए सरकार के मंत्रियों ने मुकेश अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया है. मोदी भी मुकेश अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम करते हैं. मोदी की रैली का खर्च मुकेश अंबानी उठाते हैं. मुकेश अंबानी जिसके लिए केंद्र सरकार से 4 डॉलर लेते हैं उस काम की असल कीमत 1 डॉलर से भी कम है. इस तरह से उन्हें 54000 करोड़ रुपये का नाजायज फायदा होता है. ये रकम दिल्ली के पूरे बजट से भी कम है.'
पढ़ें अरविंद केजरीवाल की पूरी चिट्ठीः