मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रमेश नेगी को दिल्ली का मुख्य सचिव बनाने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने दूसरे विकल्प के तौर पर गोवा के मुख्य सचिव का नाम सुझाया है. हालांकि फिलहाल नियमित नियुक्ति तक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस.एन. सहाय को अंतरिम मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 1986 बैच के केंद्र शासित प्रदेश कैडर के अधिकारी सहाय ने शनिवार को रिटायर हुए डी.एम. सपोलिया की जगह कार्यभार संभाला. सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव की नियमित नियुक्ति जल्द ही की जाएगी.
मुख्य सचिव पद के लिए अरविंद केजरीवाल की पहली पसंद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर.एस. नेगी हैं, लेकिन गृह मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि नेगी के इस पद पर काबिज होने की संभावना नहीं है क्योंकि वह बहुत जूनियर हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए दो अन्य विकल्प दिए हैं. पहले विकल्प के रूप में गृह मंत्रालय ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम दिल्ली सरकार को भेजे हैं, जिनमें से किसी एक का चयन किया जा सकता है. नेगी का नाम इस सूची में नहीं है.
दूसरे विकल्प के अनुसार गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से 80,000 रुपये के वेतनमान वाले किसी अधिकारी का नाम सुझाने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार दूसरे विकल्प को स्वीकार कर सकती है और नए मुख्य सचिव के लिए किसी अधिकारी के नाम की सिफारिश कर सकती है, जो शीर्ष वेतनमान में हो.
नेगी की नियुक्ति के रास्ते में दो मुख्य अड़चनें हैं. पहली तो करीब एक दर्जन अधिकारी नेगी से वरिष्ठ हैं, जो अलग-अलग पदों पर काम कर रहे हैं और दूसरा कि नेगी 80,000 के वेतनमान में नहीं आते. केजरीवाल ने गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया था कि सपोलिया के उत्तराधिकारी के तौर पर 1984 बैच के अधिकारी नेगी की नियुक्ति के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं.
कहा जा रहा है कि गृहमंत्री केजरीवाल के अनुरोध को मानने को तैयार थे, लेकिन सेवा नियम आड़े आ रहे हैं. नेगी फिलहाल अरणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में काम कर रहे हैं.