आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का अनशन लगातार छठे दिन भी जारी है. केजरीवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.
अनशन जारी रखेंगे केजरीवालः मनीष सिसौदिया
अरविंद केजरीवाल के सेहत की रिपोर्ट अच्छी नहीं है. उनके शरीर में कीटोन का स्तर बढ़ गया है. बिजली-पानी के मुद्दे पर उन्हें अब तक ढा़ई लाख से ज्यादा लोगों का समर्थन मिल चुका है.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल बिजली-पानी की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वे बढ़े हुए बिल का भुगतान न करें.
आम आदमी पार्टी का आंदोलन दिल्ली के 264 वार्डों में चल रहा है. साथ ही शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल की नजर साल के अंत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों पर है. इस बार अनशन रामलीला मैदान या जंतर-मंतर पर नहीं, सुंदरनगरी की एक गुमनाम गली में चल रहा है.