दिल्ली में एक बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांधी नगर में रहने वाले उत्कर्ष का मंगलवार को घर के पास से अपहरण कर लिया था. उत्कर्ष की बुधवार सुबह गीता कॉलोनी से लाश मिली है.
पुलिस ने बताया कि उत्कर्ष के पिता ज्वैलरी का काम करते हैं. अगवा करने वालों ने अक्षत के पिता से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती न मिलने पर किडनैपर्स ने बच्चे की हत्या कर दी, जिसके बाद बुधवार सुबह बच्चे की लाश गीता कॉलोनी में मिली.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेंगे.