पुलिस ने दिल्ली के एक नामी हॉस्पिटल में किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया है. मामले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में 3 दलाल और 3 महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस की मानें तो उन्हें इस रैकेट की जानकारी मिली थी, जिसक बाद पुलिस ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली में एक प्रमुख निजी अस्पताल में छापा मारा. किडनी देने में 3 लोगों में से 2 महिला शामिल हैं. दलाल में 1 महिला के साथ 2 लोग शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों का कहना है की यह पहले भी 4 बार किडनी बेच चुके है. हॉस्पिटल में पुलिस की कई टीमें अभी भी जांच कर रही हैं. कुछ डॉक्टर्स के साथ हॉस्पिटल स्टाफ से भी पूछताछ चल रही है.