बुलंदशहर के विधायक हाजी अलीम की बीवी रेहाना बेगम की कत्ल की गुत्थी के तार धीरे-धीरे सुलझते हुए नजर आ रहे है. पुलिस जिस शक के आधार पर आगे बढ रही थी अब उसकी धुंधली तस्वीर दिखाई देने लगी है.
सूत्रों की मानें तो इस कत्ल के पीछे रेहाना बेगम का कोई बेहद करीबी शख्स है. यहां तक की पुलिस ने सवालों का जो दायरा तैयार किया है उसके बाहर खुद रेहाना के पति हाजी अलीम भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है. ये बात काबिले गौर है कि कत्ल के वक्त हाजी अलीम हज पर गए हुए थे. अब वो लौट आए है और पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है.
पुलिस को इस कत्ल के पीछे एक वजह प्रॉपर्टी विवाद भी नजर आ रहा है. जाफराबाद के जिस फ्लैट में रेहाना रहती थी, उसकी कीमत करीब एक करोड रुपए है और विधायक हाजी का परिवार इस फ्लैट को बेचना चाहता था. इसलिए रेहाना को बुलंद शहर शिफ्ट होनो को कहा था लेकिन रेहाना ने मना कर दिया था.
ये मकान रेहाना और हाजी अलीम के नाम पर है. इस मामले को लेकर रेहाना ने अपने पति के खिलाफ दिल्ली के कृष्णा नगर थाने में केस भी दर्ज कराया था. पुलिस को उम्मीद है कि हाजी और उनके भाई से पूछताछ में गुत्थी को सुलझाने वाली अहम जानकारी हाथ लग जाएगी.