दिल्ली के रोहिणी इलाके में पिछले साल फरवरी में हुए कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है. पेशे से टीचर महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही की थी. महिला ने दहेज लोभी अपने पति के खिलाफ न केवल मुकदमा किया था बल्कि तलाक मांग लिया था. बदले में उसके पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद वह फरार हो गया और साधु का वेश धारण कर लिया था. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
रोहिणी के सेक्टर 23 में 25 फरवरी 2013 को टीचर कौमुदी की लाश मिली थी. महिला की गला रेत कर हत्या की गई थी. महिला के सिर और गले में चोट के निशान होने से कत्ल की पुष्टि तो हो गई लेकिन घर में सामान बिखरा होने की वजह से पुलिस को ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने लूट के इरादे से महिला की हत्या कर दी हो. लेकिन जिस क्रूर तरीके से हत्या की गई थी ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने अपने गुस्से का बदला लिया हो. हालांकि, सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये थी कि कौमुदी का पति हेमंत घटना के बाद से ही गायब था.
ऐसे सुलझी गुत्थी
घर का दरवाजा बाहर से बंद होने से पुलिस को हत्या में किसी इनसाइडर का हाथ लगा. कौमुदी की हत्या के बाद से पुलिस बेसुराग थी, पति के फरार होने के बाद से ही पुलिस को लग गया था कि हो ना हो इस मर्डर में पति का हाथ हो सकता है. पुलिस की थ्योरी को और बल मिला जब कौमुदी के भाई ने महिला के पति पर ही हत्या का शक जताया.
सवाल कई थे लेकिन पुलिस के पास मृत महिला के पति के बारे में कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. तभी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कौमुदी का कातिल साधू के वेश में उत्तराखंड के कोटद्वार में छिपता फिर रहा है. क्राइम ब्रांच ने इस सूचना पर काम किया और फिर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
कानून से बचने के लिए बदला वेश
कातिल को पकड़ने के लिए पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. हेमंत ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए भगवा चोला धारण किया और फिर निकल पड़ा चारों धाम की यात्रा पर, लेकिन क्राइम ब्रांच ने इस बहुरूपिये को पकड़ ही लिया.
एडिशनल सीपी क्राइम अशोक चांद ने बताया कि पति-पत्नी के बीच शादीशुदा जिंदगी को लेकर अनबन चल रही थी. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ये शख्स लगातार अलग-अलग शहरों को अपना ठिकाना बनाता रहा. यह भागकर गोवा और पुणे भी गया था.
आए दिन पीटता था पत्नी को
हेमंत चतुर्वेदी पत्नी के पैसों पर ऐश करने का आदी हो गया था. पति-पत्नी के बीच हर बार इस बात को लेकर झगड़ा होता था कि पति को बीवी से पैसे चाहिए. जब बीवी पैसे नहीं देती तो पति उसके परिवार से पैसों की डिमांड करता था. हेमंत आए दिन अपनी पत्नी को पीटता था.
हेमंत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ही पत्नी का कत्ल किया है, लेकिन सबसे बड़ी मार हेमंत और कौमुदी के बेटे पर पड़ी है जिसकी मां का कत्ल हो गया है और पिता कत्ल के इल्जाम में जेल में है.