कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करने वाली पूर्व आईपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की सदस्य रहीं किरण बेदी ने आज राजनीति में आने के संकेत दिए. बेदी ने ट्वीट किया, 'मैं क्षमता के आधार पर भारतीय राजनीतिक सेवा में जाने की बात से अब और इनकार नहीं करती. मैं इस दिशा में कुछ लचीला रख अपना रही हूं.'
I no more rule out entering indian political service on capability basis. I am moving towards some flexibility in this. @FeminaIndia
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) May 20, 2014
जब किरण बेदी से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी में शामिल होने पर विचार कर रहीं हैं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, बेदी खुलकर मोदी के नेतृत्व की तारीफ कर चुकी हैं. 16 मई को चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद उन्होंने ट्वीट किया था, 'ऐसा लगता है कि देश पिछले कई साल से अनाथ था. इसे अंतत: अभिभावक मिल गया है जो देखभाल करने वाला और सक्षम है. हम अब रचनात्मकता पर ध्यान दे सकते हैं. उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ और आशंकाओं को जन्म देने वाले सभी लोगों को सजा मिल गई. भारतीय मतदाताओं ने यह सब देखा. यह अच्छे इरादों की जीत है.
लक्ष्मीनगर से 'आप' के टिकट पर विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कल ही बीजेपी, 'आप' और कांग्रेस से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए बेदी के नाम पर विचार करने को कहा था. 'आप' से बर्खास्त बिन्नी ने कहा कि नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराना सरकारी पैसे की बर्बादी होगा. इस तरह की भी अटकलें हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में किरण बेदी मुख्यमंत्री पद की बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं.