scorecardresearch
 

केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी किरण बेदी

रामलीला मैदान में शनिवार को दिल्ली की सरकार के गठन के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी भाग नहीं लेंगी.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

रामलीला मैदान में शनिवार को दिल्ली की सरकार के गठन के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी भाग नहीं लेंगी.

Advertisement

गुरुवार को एक स्कूल के वाषिर्क कार्यक्रम में भाग लेने आईं इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कार्यकर्ता किरन बेदी ने कहा कि वे दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि वैसे तो उस दिन वे पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बंगलुरू में होंगी.

उन्हें कोई औपचारिक निमंत्रण ही नहीं मिला है. इसलिए इस विषय पर विचार करने का सवाल ही नहीं उठा. उल्‍लेखनीय है कि किरण बेदी ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी के लिए एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई जैसे हालात हैं. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी फंस गई है. अगर सरकार बनाती है तो विरोधियों के साथ हाथ मिलाना पड़ेगा और अगर सरकार नहीं बनाती है तो जिम्मेदारी से भागती है.

Advertisement
Advertisement