पूर्व आईपीएस अधिकारी और एक्टिविस्ट किरण बेदी को बीजेपी की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट बनाने से संबंधित ट्वीट फेक निकला.
पहले यह माना जा रहा था कि ट्वीट दिल्ली बीजेपी प्रभारी नितिन गडकरी की ओर से किया गया है. लेकिन वास्तव में यह ट्वीट पूर्व बीजेपी प्रमुख के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से किया गया था.
नितिन गडकरी ने एक बयान जारी कर इस मसले पर अपना स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मजबूत सीएम उम्मीदवार को लेकर मेरे नाम से फेक ट्वीट किया गया है. उन्होंने कहा कि यह ट्वीट उनके नाम से बने पैरोडी अकाउंट से किया गया है. पैरोडी अकाउंट से आई खबरें गलत है.
गडकरी ने कहा कि यह सोशल मीडिया का मिसयूज है. उन्होंने बताया कि उनका ट्विटर हैंडल @nitin_gadkari है.'