क्या किरण बेदी दिल्ली से बीजेपी की सीएम उम्मीदवार होंगी? इस संभावना को खुद किरण बेदी ने खारिज नहीं किया है. उनके मुताबिक फिलहाल यह सिर्फ एक खबर है, पर आने वाले समय में क्या होगा, किसे पता?
दरअसल, जब आज तक ने किरण बेदी से सीएम उम्मीदवारी पर सवाल पूछा तो उनका जवाब था, 'सीएम कैंडिडेट बनाने की बात पर चर्चा कई दिनों से हो रही है. आज की तारीख में यह सिर्फ एक खबर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. आने वाले समय में हालात के मुताबिक सब कुछ तय होगा. कुछ भी मुमकिन है.'
गौरतलब है कि किरण बेदी की पहचान नरेंद्र मोदी समर्थक के तौर पर है. चाहे सोशल मीडिया हो या फिर कोई न्यूज डिबेट. किरण बेदी ने हमेशा ही बीजेपी के पीएम उम्मीदवार को वोट देने की वकालत की है.
दूसरी तरफ, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व में चुनाव लड़ी थी. फिर पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में दिल्ली के चांदनी चौक सीट से उम्मीदवार बनाया. इसके बाद से ही किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाने की चर्चा जोरों पर है. आपको बता दें कि किरण बेदी फिलहाल बीजेपी की सदस्य नहीं है. उन्हें लोकसभा चुनाव में भी टिकट देने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था.
आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली में राष्ट्रपति शासन है. विधानसभा चुनावों में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाया था जो 49 दिन ही चला. केजरीवाल ने जनलोकपाल के मुद्दे पर सहयोग नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल दिल्ली विधानसभा भंग नहीं है. इस पर जल्द ही फैसला होना है.