scorecardresearch
 

दिल्ली में पतंग के मांझे ने ली युवा इंजीनियर की जान, फरीदाबाद में पति-पत्नी घायल

प्रतिबंध के बावजूद चीनी मांझे अभी भी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर शहरों में धडल्ले से बिक रहे हैं और इस खतरनाक मांझे की चपेट में आने के कारण कई लोगों की जान तक चली गई. दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में पतंग के माझे से एक युवा सिविल इंजीनियर की जान चली गई. जबकि फरीदाबाद में पति-पत्नी घायल हो गए.

Advertisement
X
मांझे से एक युवा सिविल इंजीनियर की गई जान (फोटो-तनसीम हैदर)
मांझे से एक युवा सिविल इंजीनियर की गई जान (फोटो-तनसीम हैदर)

Advertisement

तमाम सुरक्षा इंतजामों के बाद भी पतंग के मांझे ने एक युवा सिविल इंजीनियर को मौत की नींद सुला दिया. यह दर्दनाक घटना गुरुवार को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में घटी. ये देश की राजधानी में यह पहला मौका है, जब पतंग का माझा किसी की इतनी दर्दनाक मौत का कारण साबित हुआ है.

इस घटना की पुष्टि दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और सहायक आयुक्त अनिल मित्तल ने भी की. घटना दिल्ली के पश्चिमी रेंज के थाना पश्चिम विहार में गुरुवार दोपहर रिंग रोड फ्लाइओवर पर घटी.

हादसे के शिकार हुए युवक का नाम मानव शर्मा बताया जा रहा है. मानव की उम्र 28 वर्ष है. घटना के वक्त मानव बहन के साथ स्कूटी पर जा रहे थे. उसी वक्त रिंग फ्लाइओवर पर उनकी गर्दन में पतंग का मांझा आकर उलझ गया. मांझे में गर्दन बुरी तरह फंस जाने के कारण मानव स्कूटी पर नियंत्रण नहीं रख सके. उनकी गर्दन बुरी तरह कट चुकी थी. जिसके बाद गंभीर हालत में मानव को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

अज्ञात के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

इस मामले में थाना पश्चिम विहार पूर्वी में अज्ञात के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद में चीनी मांझे से एक महिला और पुरुष इसके शिकार बन गए और उनकी गर्दन कट गई. घायल अवस्था में इन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.

2 दिन पहले डॉक्टरों ने चीनी मांझे को लेकर चेतावनी दी थी. सरकार के बैन करने के बावजूद चीनी मांझा सरेआम बेचा गया. वहीं लोगों का कहना है कि हम लोगों को चीनी मांझा का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीनी मांझा बहुत शार्प होता है इसलिए सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है और इसलिए लोगों को भी चाहिए कि वे इसे न खरीदें.

Advertisement
Advertisement