राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्कूल के छात्र पर दो लड़को ने जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से हमला कर कई वार किए गए और साथ ही लात घूंसे से भी मारपीट की गई. मामला आदर्श नगर थाना इलाके के महात्मा गांधी रोड का है.
जानकारी के मुताबिक, किसी विवाद को लेकर जहांगीरपुरी के रहने वाले दो लड़कों ने एक युवक का पीछा किया. इसके बाद महात्मा गांधी मार्ग पर ही रोक कर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. दूसरा युवक जब मौके पर आया, तो उसके संग जबरदस्त तरीके से चाकू बाजी भी की. घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है.
लोग मुख दर्शक बनकर देखते रहे वारदात
सीसीटीवी में साफ दिख रहा कि पीछे से भाग कर आते हुए युवक को दो लड़को ने पहले रोका और फिर मारपीट करने के बाद चाकू बाजी की. इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोग खड़े थे. स्कूल के छात्र-छात्राएं और मौके पर कई लोग सभी मुख दर्शक बनकर पूरी वारदात को देखते रहे.
RWA और स्थानीय लोग भी परेशान
इस दौरान मौके पर मौजूद किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि मारपीट कर रहे दोनों लड़कों को रोका सके. आदर्श नगर इलाके में इस तरीके की वारदातों के बढ़ने के चलते RWA और स्थानीय लोग भी परेशान हैं.
देखें वीडियो...
मामले में RWA के प्रेसिडेंट ने कही ये बात
आरडब्ल्यूए (RWA) के प्रेसिडेंट का कहना है कि जैसे ही उनके पास यह वीडियो आई उन्होंने तुरंत आदर्श नगर एसएचओ को इस बात की सूचना दी. उनकी तरफ से कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया. लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. न ही एफआईआर दर्ज की गई है.
जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं आरोपी
जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले लड़के जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं. आरोप है कि वे आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. यही वजह है कि उनके खिलाफ कोई सामने नहीं आ रहा है और डर के चलते लोग भी केवल मुख दर्शक बनकर ही खड़े रहे और पीड़ित को बचाने की हिम्मत नहीं की.