scorecardresearch
 

जानें कौन हैं अरविंद केजरीवाल के होने वाले मंत्री...

आम आदमी पार्टी ने अपनी कैबिनेट के छह सदस्यों के नाम की सूची उपराज्यपाल नसीब जंग को भेज दी है. जानें कौन दिल्‍ली की सरकार में कौन होंगे अरविंद केजरीवाल के सिपहसालार.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने अपनी कैबिनेट के छह सदस्यों के नाम की सूची उपराज्यपाल नसीब जंग को भेज दी है. जानें कौन दिल्‍ली की सरकार में कौन होंगे अरविंद केजरीवाल के सिपहसालार....

Advertisement

1. मनीष सिसोदिया
जी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो के साथ काफी समय तक पत्रकारिता करने के बाद मनीष सिसोदिया ने समाजसेवा और भ्रष्टाचार से लड़ने की राह पकड़ी. 'सूचना का अधिकार' कानून पाने के लिए हुए आंदोलन में भाग लेने के लिए सिसोदिया ने पत्रकारिता को अलविदा कहा. इसके बाद उस टीम अन्ना में वे एक अहम सदस्य रहे, जिसने दिल्ली के जंतर मंतर पर जनलोकपाल के लिए आंदोलन किया. अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान सिसोदिया को जेल भी जाना पड़ा था. एक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग करते हुए सिसौदिया ने 10 दिनों तक अनशन भी किया था.

2. सोमनाथ भारती
सोमनाथ पेशे से वकील हैं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएट भी है. 16 दिसंबर 2012 को हुए दिल्ली गैंगरेप के बाद जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को पकड़-पकड़कर जेल में डाल रही थी तो सोमनाथ भारती ने उनका केस लड़ा और उन्हें न्याय दिलाया. वे आईआईटी एल्युमनी के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी भी रहे हैं.

Advertisement

3. सत्येंद्र कुमार जैन
पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं. वे सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) के साथ काम करते रहे हैं. विभागीय भ्रष्टाचार से तंग आकर उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी छोड़ दिया. जनलोकपाल सत्याग्रह के दौरान वे काफी सक्रिय रहे. उनकी पहचान एक जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी है. इसके अलावा उन्होंने 'दृ‍ष्टि' और 'स्पर्श' जैसे गैर सरकारी संगठनों के साथ भी काम किया है.

4. राखी बिरला
आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले राखी बिरला एक प्राइवेट न्यूज चैनल में काम करती थीं. इससे पहले उन्होंने ऐसी कई संस्थाओं के साथ काम किया है जो दलितों के हकों के लिए न्याय की मांग करते और लड़ते रहे हैं.

5. सौरभ भारद्वाज
सौरभ एक इंजीनियर हैं. लेकिन वे सामाजिक कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं. कुछ समय पहले एक गरीब नाबालिग लड़की से रेप हुआ था. सौरभ भारद्वाज उस लड़की की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने उस लड़की को न्याय दिलाने के लिए बहुत लंबी लड़ाई लड़ी. इसके बाद वे धीरे-धीरे वकील भी बन गए और ऐसे जरूरतमंदों को कानूनी मदद भी देने लगे. वे गरीब बच्चों, गरीब छात्रों, बाढ़ पीडि़तों और वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं.

6. गिरीश सोनी
गिरीश सोनी आम आदमी पार्टी के बहुत बड़े लड़ाकू माने जाते हैं, जो बिना थके, बिना रुके पार्टी और समाज के लिए कार्यरत रहते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के बिजली-पानी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement