scorecardresearch
 

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच जानें अस्पतालों में कितने बेड हैं उपलब्ध

दिल्ली सरकार ने राज्य में पिछले दो हफ्तों के अंदर 2000 बेड्स और 1300 ICU बेड्स बढ़ाए हैं, दिल्ली सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा बेड जीटीबी अस्पताल में बढ़ाए गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे ज्यादा बेड जीटीबी अस्पताल में बढ़ाए गए
  • दिल्ली में कोरोना बेड की संख्या है 18209
  • LNJP अस्पताल में 200 ICU बेड्स बढ़ाये गए

दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. स्थिति को देखते हुए सरकार ने राज्य में पिछले दो हफ्तों के अंदर 2000 बेड्स और 1300 ICU बेड्स बढ़ाए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा बेड जीटीबी अस्पताल में बढ़ाए गए हैं. जीटीबी अस्पताल में 232 ICU बेड्स और LNJP में 200 ICU बेड्स बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भी 52 ICU बेड्स का इंतजाम किया गया है.

Advertisement

दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अब करीब 9000 रेगुलर बेड्स और 1000 से अधिक ICU बेड्स उपलब्ध हैं. दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक राज्य में 25 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक कुल कोरोना बेड की संख्या 18209 है. जिनमें से 9260 बेड पर मरीज भर्ती हैं जबकि 8949 बेड खाली हैं.

इसी तरह कोरोना के लिए वेंटिलेटर के साथ वाले आईसीयू बेड्स की कुल संख्या 1413 है, इनमें से 1247 आईसीयू बेड पर मरीज भर्ती हैं. जबकि 166 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड की कुल संख्या 3210 है इनमें से 2344 आईसीयू बेड पर मरीज भर्ती हैं जबकि 866 बेड्स खाली हैं.

देखें आजतक LIVE TV

बात करें दिल्ली सरकार के तीन बड़े अस्पतालों की जहां, वेंटिलेटर के साथ वाले ICU बेड्स की मौजूदा स्थिति कुछ इस प्रकार है. दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में वेंटिलेटर ICU बेड्स की कुल संख्या 128 है, इनमें से सिर्फ 5 ICU बेड्स ही खाली हैं. वहीं दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल LNJP में वेंटिलेटर ICU बेड्स की कुल संख्या 200 है, इनमें से 3 ICU बेड्स ही खाली हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी वेंटिलेटर ICU बेड्स की कुल संख्या 200 है, इनमें से 23 ICU बेड खाली हैं. 

Advertisement

केंद्र सरकार के पांच बड़े अस्पतालों में वेंटिलेटर के साथ ICU बेड्स की स्थिति

सफदरजंग अस्पताल में कुल वेंटिलेटर ICU बेड्स की संख्या 65 है, यहां ICU बेड की उपलब्धता शून्य है, इनमें से एक भी ICU बेड मरीज के लिए उपलब्ध नहीं है. वहीं एम्स ट्रॉमा दिल्ली में वेंटिलेटर ICU बेड्स की कुल संख्या 71 है, और इनमें से 10 ICU बेड्स ही उपलब्ध हैं.

इसके अलावा राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में कुल वेंटिलेटर ICU बेड्स की संख्या 28 है इनमें से 5 ICU बेड्स ही खाली हैं. लेडी हार्डिंग अस्पताल में वेंटिलेटर ICU बेड्स की कुल संख्या 44 है, और इनमें से 25 ICU बेड्स ही उपलब्ध हैं. सरदार पटेल कोविड आर्मी अस्पताल दिल्ली में वेंटिलेटर ICU बेड्स की कुल संख्या 50 है, और इनमें से सिर्फ 4 ICU बेड ही उपलब्ध हैं.

दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में ICU बेड्स की कुल संख्या 272 है, इनमें से सिर्फ 196 ICU बेड्स ही खाली हैं. वहीं, दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल LNJP में ICU बेड्स की कुल संख्या 400 है, इनमें से 157 ICU बेड्स ही खाली हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी ICU बेड्स की कुल संख्या 220 है, इनमें से 125 ICU बेड खाली हैं.

डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में ICU बेड्स की कुल संख्या 84 है जबकि इनमें से 17 ICU बेड्स ही अस्पताल में उपलब्ध हैं.  दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कुल ICU बेड्स की संख्या 70 है जबकि इनमें से 43 ICU बेड्स अब भी मरीजों के लिए उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement