scorecardresearch
 

दिल्ली में क्यों काटे जा रहे हैं 17 हजार पेड़? जानें, कैसे मिली परमिशन

दिल्ली हाईकोर्ट में इसको लेकर सोमवार को सुनवाई भी होगी. कई एनजीओ इस फैसले को प्रदूषण के लिए नुकसानदायक बता रहा है. 'आजतक' के पास मौजूद स्टेटस रिपोर्ट के एक्सक्लूसिव आंकड़े मौजूद हैं. स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक वो इलाके जिन्हें अनुमति दी गई:-

Advertisement
X
दिल्ली में पेड़ काटने का विरोध कर रहे हैं लोग
दिल्ली में पेड़ काटने का विरोध कर रहे हैं लोग

Advertisement

दक्षिण दिल्ली में करीब 17 हजार पेड़ काटने का मामला बड़ा होता जा रहा है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी इस पर आमने-सामने है. दिल्ली हाईकोर्ट में इसको लेकर सोमवार को सुनवाई भी होगी. कई एनजीओ इस फैसले को प्रदूषण के लिए नुकसानदायक बता रहा है. 'आजतक' के पास मौजूद स्टेटस रिपोर्ट के एक्सक्लूसिव आंकड़े मौजूद हैं. स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक वो इलाके जिन्हें अनुमति दी गई:-

1. नौरोजी नगर में 1454 पेड़ काटने की अनुमति दी गई थी, लेकिन यहां 1302 पेड़ ही काटे गए. अनुमति का नोटिफिकेशन 15 नवंबर 2017 को जारी किया गया था.

2. नेताजी नगर में कुल 2294 हरे पेड़ काटने की अनुमति दी गई थी. अनुमति के मुताबिक इसके पहले फेज़ में 856 पेड़ काटे जाने थे लेकिन सिर्फ 202 पेड़ ही काटे गए. अनुमति का नोटिफिकेशन 23 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था.

Advertisement

3. किदवई नगर में पेड़ काटने की अनुमति का नोटिफिकेशन 2014 में ही जारी कर दिया गया था. स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक यहां अनुमति के बाद 1123 पेड़ काटे गए हैं.

स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक वो इलाके जिन्हें अनुमति नहीं दी गई:-

1. मोहम्मदपुर में 447 पेड़ काटने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन पर्यावरण और वन विभाग के मंत्री ने काटे जाने वाले पेड़ों की संख्या कम करने की बात लिखकर फाइल लौटा दी थी. स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मदपुर में अबतक पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी गई है.  साथ ही अवैध तरीके से पेड़ काटने की कोई जानकारी नहीं मिली.  

2. त्यागराज नगर में 100 पेड़ काटने के लिए उच्च विभाग को फाइल भेजी गई है. फ़िलहाल यहां पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी गई है.

3. सरोजनी नगर में 11000 पेड़ काटने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से फाइल लौटा दी गई थी. इसके बाद 606 पेड़ काटने का प्रस्ताव दोबारा भेजा गया, लेकिन यह फ़ाइल भी लौटा दी गई.

4. इसके अलावा कस्तूरबा नगर और श्रीनिवासपुरी जैसे इलाकों में पेड़ काटने के लिए अबतक कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया.

ये प्रोजेक्ट एनबीसीसी (National Buildings Construction Corporation) के तहत पूरा हो रहा है, इसपर सफाई देने के लिए आज शाम NBCC की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जानी है. दूसरी ओर सरोजनी नगर इलाके में स्थानीय निवासी और कई NGO मिलकर चिपको आंदोलन चला रहे हैं. सभी लोग पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, एनबीसीसी साउथ दिल्ली के इलाकों में पुरानी इमारतों को तोड़कर बड़ी बहुमंजिला इमारतें बना रही है और उसी के लिए इन पेड़ों को काटा जा रहा है. सरोजिनी नगर के अलावा कस्तूरबा नगर, नैरोजी नगर, नेताजी नगर, त्याग राज नगर और मोहम्मद पुर शामिल है.

Advertisement
Advertisement